Cg 24 aajtak :-कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे आज दल्लीराजहरा के कोविड केयर सेंटर परिसर पहॅुचे। वहां उन्होंने मरीजों से फोन से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मरीजों ने कलेक्टर को बताया कि भोजन तथा नाश्ता गुणवत्तापूर्ण मिलता है। दवाईयां दी जाती है। चिकित्सक तथा नर्स द्वारा दवाई सेवन के संबध मे प्रतिदिन बताया जाता है। मौके पर उपस्थित डौण्डी के खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड केयर सेंटर दल्लीराजहरा में आॅक्सीमीटर, थर्मामीटर, पल्सरेट, ब्लड प्रेशर जाॅचने का किट तथा दवाईयां उपलब्ध है। आक्सीजन भी उपलब्ध है।
कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर तथा वहाॅ के शौचालयों को प्रतिदिन सफाई कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मरीजों से कहा कि कोविड केयर सेंटर्स में बेहतर व्यवस्था हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। किसी भी समस्या से एस.डी.एम. या तहसीलदार को अवगत कराएं। इस अवसर पर एस.डी.एम. ऋषिकेश तिवारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. नरेन्द्र ठाकुर आदि मौजूद थे।