google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कोरोना कोविड 19 चारामा नगर के अंदर भी स्थानीय विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से निर्देशो का खुलेआम हो रहा उल्लंघन

कांकेर /चारामा cg24 aajtak न्यूज़ :- ज़िले में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना कोविड 19 संक्रमित मरीजो की संख्या बुधवार को रिकार्ड 113 तक पहुंच गया जो कि सर्वाधिक माना जा रहा है। इसमें जिले के चारामा शहर से ही 19 लोग संक्रमित पाए गए है। व यहां भी लॉक डॉउन व शासकीय निर्देशो की खुलेआम अवहेलना जारी है। न आमजन जागरूकता दिखा रहे न ही प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त नजर आ रहा है। सूत्रों की माने तो चारामा शहर में संक्रमित लोग ज्यादातर सदर लाइन से मिले है। और जागरूक परिवार से है। जिनको स्थानीय प्रशासन ने घर मे ही होम क़वारेंटिंन करके इलाज करवा रहे है। लेकिन सरकारी नियम निर्देशो का उल्लंघन भी किया जा रहा है। प्रभावित लोगों के कुछ संपर्क में आये लोग भी शहर में बाहर घूमते देखे जा रहे है। जो कि अन्य लोगो के लिए खतरनाक हो सकता है। जिला प्रशासन व स्थानीय अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने व कड़ाई बरतने की आवश्यकता है।
लॉक डॉउन के चलते नियम निर्देशो में इस बार जिला प्रशासन ने भी कड़ाई किया है। बावजूद कुछ लोग अभी भी इस संक्रमण को हल्के में लेकर दुसरो के लिए खतरा बन रहे है। जो किसी भी स्थिति में उचित नही है। ऐसे लोगो पर प्रशासन को सख्ती बरतना ही होगा तभी इस लॉक डॉउन का फायदा सही मायने में मिल पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *