Cg 24 aajtak :-जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बताया कि आज अपनी माँ के हाथ से मौसम्बी का जूस पीकर मैंने अपना अनशन समाप्त किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री को मरवाही के विद्युत सप्लाई को मनेंद्रगढ़ फ़ीडर से पुनः जोड़ने और नया ट्रान्स्फ़ॉर्मर रवाना करने के लिए दिल से धन्यवाद।आशा करता हूँ कि भविष्य में बिना अनशन के हमें कनेक्शन मिलता रहेगा!