छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने आज अपने कार्यालय से ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मरवाही विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के.सी. देवसेनापति एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वय श्री विपिन मांझी तथा डॉ. के.आर.आर.सिंह एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारीगण उपस्थित थे।