गुंडरदेही सीजी 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू गुंडरदेही से 8 किलोमीटर दूर आदर्श ग्राम सिकोसा के सरपंच आरोप चंद्राकर एवं ग्रामीण व व्यापारियों की मांग के अनुरूप संसदीय सचिव कुंवर से निषाद ने 10 बिस्तर अस्पताल की घोषणा किया।
सरपंच आरोप चंद्राकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव का आगमन आदर्श ग्राम सिकोसा में सामाजिक कार्यक्रम में होने के बाद सरपंच ने उन्हें जनता के स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इस उद्देश्य से 10 बिस्तर अस्पताल की मांग किया था उसकी मांग पर क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद ने प्रमुखता से ध्यान में रखते हुए आगामी बजट सत्र में ग्राम सिकोसा में 10 बिस्तर अस्पताल की सौगात दी है।
शासकीय जगह से अतिक्रमण हटाकर अस्पताल बनाने की योजना सिकोसा वासियों को राज्य शासन के स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाने की प्रयास। बहुत जल्द पूरा होगा
ग्राम पंचायत सरपंच आरोप चंद्राकर ने अस्पताल के लिए जगह की तलाश में जुट गए हैं बहुत जल्द कुछ शासकीय जगहों पर किए हुए कब्जा हटाकर जनता को स्वास्थ्य सुविधा के लाभ दिलाने प्रयास सरपंच के द्वारा किया जा रहा है।

इस पूरे मामले को लेकर सरपंच आरोप चंद्राकर ने बताया संसदीय सचिव सिकोसा आगमन पर 10 बिस्तर अस्पताल का मांग किए थे उसका जगह चयन कर चुके हैं। शासकीय प्रक्रिया चल रहा है। ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, पंच ,व्यापारी , एवं आम नागरिकों , मे खुशी की लहर