Cg24aajtak :- न्यूज़ को मिली जानकारी की माने तो इस सम्बंध में कुछ लोगो ने विभाग के कार्यपालन अभियंता सुनील नामदेव से बात करना व जानकारी लेना चाहा तो उनके द्वारा बताया गया कि आप सम्बन्धित सब इंजीनियर वर्मा से बात कर लीजिए।
वही सूत्रों की माने तो इस सड़क निर्माण कार्य मे जो बातें बोर्ड में लिखी गई है। व कार्य होना बताया गया है। वह कार्य निर्माणा करने वाले ठेकेदार के द्वारा किया ही नही गया है। निर्माण में महज खानापूर्ति कर दिया गया है।
Cg24 aajatak :-बालोद न्यूज़ :- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने ग्राम डुडेरा से लासाटोला तक डामरीकरण सड़क घटिया निर्माण के चलते जगह जगह से उखड़ रहा है। वही सड़क पर जगह जगह पानी रुक रहा है। इस सड़क की लंबाई 2.52 किमी है। तथा इसकी लागत 24.23 लाख रुपये है।व निर्माण एजेंसी बाफना कंस्ट्रक्शन मालवीय नगर दुर्ग के द्वारा बनाया गया है। जो कि निर्माण के कुछ ही समय बाद घटिया निर्माण कार्य की पोल खोल रहा है।
बालोद जिले के एक जिम्मेदार विकास कार्यो को कराने वाले विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लापरवाह अधिकारियों के द्वारा शासन की राशि का विकास के नाम पर इस प्रकार के निर्माण करवाया जा रहा है। जो कि पैसे का दुरूपयोग ही है। जो सड़क को बने कुछ ही समय हुआ है। और वो जगह जगह से उखड़ रहा है।
बालोद जिला किसान मोर्चा के नेता तोमन साहू ने इस सड़क निर्माण को लेकर कहा कि विभाग के द्वारा इस सड़क निर्माण में लापरवाही बरता गया है।तथा ठेकेदार ने भी सड़क निर्माण में शासन के तय दिशा नियम निर्देशो का पालन नही किया है। निर्माण को कुछ ही समय हुआ और सड़क खराब हो रहा तो यह जांच का विषय है। जिस पर जिले के आला अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए ताकि निर्माण कार्य सही तरीके से हो सके व आमजन को फायदा हो।
कार्य व तकनीकी जानकारी के बोर्ड तो लगे पर कार्य निर्माण में वो दिख नही रहा:- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के द्वारा बकायदा निर्माण स्थल पर जानकारी के बोर्ड लगाए गए है। लेकिन न तो निर्माण अवधि अंकित है। नही निर्माण का वर्ष और नही ठेकेदार द्वारा गारंटी की अवधि का कही उल्लेख नही किया गया है।