संवादाता राजेश कौशल
अंतागढ़ : वनपरिक्षेत्र अंतागढ में वन विभाग द्वारा वन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जहाँ इस कायॅक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय विधायक अनुप नाग ने शिरकत कर फल एवं छायादार पौधो का रोपण किया, वहीं वनों की रक्षा और अधिक से अधिक पौधे रोपण करने को लेकर क्षेत्र की जागरूक जनता से अपील की साथ ही प्रकृति संतुलन के लिए वनों का होना अति महत्वपूर्ण बताया इस कायॅक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूवॅ विधायक भोजराज नाग भी वतॅमान विधायक अनूप नाग संग नजर आए वन विभाग अंतागढ द्वारा वन महोत्सव का आयोजन कर वन से लाभ वनों एवं वन्य प्राणीयो की रक्षा के साथ साथ पौधा रोपण करने संबंधी बातें जागरूकता के तौर पर कायॅक्रम मे उपस्थित जन समुदाय को बताई गयी विधायक अनुप नाग ने ,नगर मे विधायक निधि से 5 लाख रूपये की लागत से बन रहे मुक्ति धाम परिसर एवं क्षेत्र भर मे करिब 200 पौधे,अपने कांग्रेस कायॅकताॅओ पदाधिकारी गणो आम जन एवं वन विभाग के कमॅचारीयो संग रोपीत किऐ कायॅक्रम में वन विभाग के अधिकार कमॅचारी गण बड़ी संख्या मे शामिल थे
विधायक नाग ने बताया की नगर पंचायत अंतागढ शहर मे जल आपूतीॅ के लिऐ टैंकर की घोषणा किया हु जो विभाग को जल्द उपलब्ध होगा जिससे नगर में जलआपूतीॅ की जाऐगी वही रोपीत पौधो मे सिंचाई का कायॅ भी नगर पंचायत करेगी ग्रामीण अंचल मे जहाँ आयरन युक्त पानी हैंडपंपो से आ रहा है उन इलाकों मे निवासरत परिवारों को आज वाटर फिल्टर बैकेट (बाल्टी) का वितरण किया गया हैं जिससे आयरन युक्त पानी को बड़ी आसानी से फिल्टर कर प्रभावित लोग साफ पेयजल का उपयोग दैनिक जीवन मे कर सकेगे बता दे की कायॅक्रम मे शामील हुई नगर की महिलाओं ने निमाॅणाधिन मुक्ति धाम परिसर मे शिव मंदिर की मांग की थी जिसके लिए विधायक अनुप नाग ने सविकृती दे दी है वहीं नगर के ठाकुर दाई देव स्थल में फैसीग तार के बाऊंड्री वाल और सौदयीॅकरण को भी सविकृति दे दी गयी है