संवादाता राजेश कौशल अंतागढ़

कांकेर : पत्रकार से मारपीट मामले में कांकेर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने जिला कांग्रेस महामंत्री अब्दुल गफ्फार मेमन को पद और सदस्यता से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में जिलाध्यक्ष सलाम ने बताया कि पत्रकारों से मारपीट, गाली-गलौज किए जाने का वीडियो फुटेज पार्टी संगठन को प्राप्त हुआ था। बहुत ही आपत्तिजनक और अश्लील गालियों का प्रयोग करते हुए पत्रकार से मारपीट की घटना में मेमन की संलिप्तता प्रदर्शित हो रही है। यह अत्यंत ही आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की नीति और सिद्धांतों के विरुद्ध है।
इस घटना से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। इस वजह से अब्दुल गफ्फार मेमन को जिला महामंत्री पद से निलंबित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से प्रदेश स्तरीय जांच समिति गठित करने की मांग की थी। इस पर चार सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गई है। इस समिति में जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, रायपुर विधायक विकास उपाध्याय, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद और प्रभारी महामंत्री रवि घोष हैं।