Cg24 aajtak न्यूज़:- राजनांदगांव कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ,राजनंदगांव जिला प्रशासन एवं नगर निगम राजनंदगांव पुरे शहर के प्रत्येक वार्ड में सघन जांच अभियान प्रारंभ किया है! जिसके तहत मेरे वार्ड नंबर -38 दिग्विजय वार्ड ,में भी उक्त कार्यक्रम आयोजन होना है!
मैं वार्ड “पार्षद “के नाते अपने वार्ड के समस्त निवासियों से विनम्र अपील करती हूं !कि जिन्हें भी सर्दी, खांसी, बुखार ,सांस लेने में तकलीफ, गंन्ध एवं स्वाद का ना आना, ऐसा कोई लक्षण दिखाई देता है !तो निडर होकर अपनी जांच अवश्य कराएं ,एवं अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें “कोरोना से डरना नहीं बल्कि लड़ना है !”समय रहते यदि जांच करा ले तो सामान्य दवाइयों से एवं डॉक्टर की सलाह से स्वस्थ हो सकते हैं!
आप सभी वार्ड वासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ विनम्र अपील है!
शिविर का आयोजन –
दिनांक-05/10/20
दिन – सोमवार
स्थान – हाट बाजार, सदर बाजार स्कूल वार्ड नं. 38
समय- प्रातः 9.30 से शाम 5:30 बजे तक
मणिभाष्कर गुप्ता पार्षद वार्ड नं. 38 दिग्विजय वार्ड, सचेतक नगर निगम राजनांदगाँव, भाजयूमो छत्तीसगढ़

