cg24aajtak न्यूज संवाददाता सारनाथ कौशल कोंडागांव
मोबाइल नंबर : 8889182002

केशकाल -/ भाजपा प्रदेश के निर्देश अनुसार आज पूरे प्रदेश भर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के तहत आज भाजपा मण्डल केशकाल द्वरा स्थानीय बस स्टैंड में धरना दिया जहा भाजपा के वरिष्ट पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए जहां सरकार के विभिन्न वादाखिलाफी सहित छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में हुए दुष्कर्म को लेकर धरना दिया गया जहां सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के अनेक पदाधिकारियों ने कांग्रेस सरकार की कड़ी निंदा की व अपने मांगो को धरना के माध्यम से पेश किया इस अवसर पर
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आकाश मेहता ने भी कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जम के बरसे वही इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा सन्ततोष कटारिया ने सरकार के घोषणा पत्र को झूठा बताते हुए किसान को छत्तीसगढ़ में छलने की बात कही,वही छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में हुए सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को फाँसी की सज़ा देने की मांग की ।
वही इस अवसर पर भाजपा मंडल के महामंत्री भूपेश चंद्राकर ने भी लिस पर तुरन्त सजा देने का प्रावधान है इसमे देखा गया है कि प्राथी को कई वर्ष इंतज़ार करना पड़ता है निर्भया कांड उसका उदाहरण है
भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर उसेण्डी ने कहा कि राज्य में पहली बार जिला कोण्डागाँव में शर्मसार करने वाली घटना हुई है जिसका भाजपा मण्डल कड़ी निंदा करता है साथ ही इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही का मांग करता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आकाश मेहता , धनराज मालू , दुर्गेश जोशी , बोधन नेताम , राधे नेताम , पतिराम , दीपक सेठिया , नवदीप सोनी , हात्मा शोरी , लम्बोदर सलाम , सतेन्द्र भेड़िया , दोहन नेताम , भागी रति ध्रुव , मनीष राठी , जीतू साहू , जावेद मेमन , सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।