google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आप का प्रेसवार्ता : रेत माफियाओं व भ्रष्ट्र अधिकारीयों पर कार्यवाही का प्रशासन ने दिया आश्वासन

पुरे प्रदेश में रेत माफियाओं का राज कांग्रेस सरकार के संरक्षण में फल फुल रहा है – कोमल हुपेंडी प्रदेश ,अध्यक्ष आप

रेत के दाम कम करने व माफ़ियाराज को खत्म का खनिज संचालक ने दिया आश्वाशन – सूरज उपाध्यक्ष, अध्यक्ष ,रेत आंदोलन समिति व प्रदेश संगठन मंत्री ,आप

आन्दोलन को सफल बनाने के लिए पार्टी एवं विभिन्न संगठनों व पत्रकार साथियों को सहयोग के लिए आभार – शत्रुहन साहू, प्रदेश सह संयोजक, आप।

cg24aajtak संवाददाता सारनाथ कौशल (कोंडागांव)

रायपुर,
रेत के अवैध खनन, भण्डारण, परिवहन रेत के कालाबाजारी एवं रेत माफियाओं के गुंडागर्दी के खिलाफ पिछले 4 माह से आम आदमी पार्टी के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को जगाने का प्रयास किया जाता रहा ।

इसी क्रम में 20 अगस्त को धमतरी में एक दिवसीय धरना एवं 4 सितम्बर से गाँधी मैदान धमतरी में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया जिसे 9 सितम्बर को कोविद19 का बहाना बनाकर जबरदस्ती बलपूर्वक पुलिस व जिला प्रसाशन के द्वारा खदेड़ दिया था।

इसके बाद पुरे प्रदेश में रेत माफियों के विरोध में आवाज उठने लगी गरियाबंद, कांकेर, महासमुंद सहित पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रेत माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने लगे।उसके बावजूद भी शासन प्रशासन द्वारा रेत के अवैध कारोबार एवं रेत माफियाओं पर कोई अंकुश नहीं लगाया गया । उल्टा सफ़ेद पोश भ्रष्ट्र नेताओं व् अधिकारीयों के द्वारा रेत माफियाओं को सुरक्षा दिया जाने लगा है, जिसका परिणाम यह हुआ की रेत के अवैध माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों को रेत माफियाओं के द्वारा निशाना बना कर उनपर जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया।

इस पूरे क्रियाकलापों के विरोध में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश कमिटी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हूपेंडी, सचिव उत्तम जायसवाल के नेतृत्व में रेत आन्दोलन समिति बनायीं गयी जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री सूरज उपाध्याय को अध्यक्ष बनाया गया ,मुन्ना बिसेन, दुर्गा झा, के. ज्योति ,जयंत गायधऩे, अभिषेक जैन इस कमिटी के सदस्य थे । इस समिति ने पूरे घटनाक्रम को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश सह संयोजक अधिवक्ता शत्रुहन साहू ने 2 अक्तूबर गाँधी जयंती के दिन से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया ।

इस पुरे आन्दोलन में यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़ेकर के साथ धमतरी जिला की टीम निशांत भट्ट, सतवंत महिलांग, संजय सिन्हा, भीखम साहू एवं धमतरी जिले की टीम की विशेष भूमिका रही, भूख हड़ताल के तीसरे दिन से प्रशासन के द्वारा मान मनौवल शुरू कर दिया गया, आप के संगठन मंत्री सूरज उपाध्यक्ष ने संचालक खनिज से फोन में बात कर रेत के दाम कम करने सहित माफ़ियाराज के संबंध में चर्चा की संचालक ने जल्द रेत के दाम कम करने व माफ़ियाराज को खत्म करने का आश्वासन दिया, अपने इरादे पर दृढ़ आम आदमी पार्टी के सामने अंततः जिला प्रशासन ने अपनी हट धर्मिता छोड़ते हुये अनिश्चितकालीन अनशन के छटवें दिन, दिन भर के प्रशासनिक गहमा गहमी के बाद कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रायपुर स्वयं धरना स्थल पर उपस्थित होकर प्रदर्शनकारियों के सभी मांगों को धैर्यता से सुनने के बाद अपने फोन से खनिज विभाग के अधिकारी से बात करवा कर अनशन खत्म करने का आग्रह किया जिससे शत्रुहन साहू में सभी मांगों को पढ़कर सुनाया जिसे खनिज अधिकारी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ने दस दिन के भीतर पूरा करने का भरोसा दिलाया व धरना स्थल पर उपस्थित सभी साथियों ने विचार विमर्श पश्चात प्रशासन के वादे पर विश्वास पर मांग पत्र सौंपा जिसके बाद प्रशासन की उपस्थिति में जूस पिलाकर अनशन पर बैठे शत्रुहन साहू का अनशन तुड़वाते हुये आंशिक जीत की ख़ुशी मनायी ।
पुरे अनशन में यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़कर, धमतरी जिला के निशांत भट्ट, सतवंत महिलांग, संजय सिन्हा, ममता तिवारी, चेतन साखरे, ललित नगारची, संतोष मौर्यवंशी, मनोज नागरची, सत्यम पूरी गोस्वामी, रायपुर जिला जिला अध्यक्ष कमल नायक, डागेश्वर भारती, गरियाबंद जिला अध्यक्ष राजा ठाकुर, धनेंद्र तारक, महावीर यादव, परमेश्वर साहू, लक्ष्मण सेन, जितेंद्र शुक्ला, कलावती मार्को, प्रियंका मिश्रा, प्रियंका शुक्ला जी, अनुषा जोशफ, अन्नू अरुण सिंह, अरुण सिंह, चित्रकांत अग्रवाल , अजीम खान , संजय गुप्ता, बबलू पांडे, सागर सीर सागर, राजेश्वर गुप्ता, नंदन सिंह, हुलास साहू, महेश सोनकर, बेमेतरा जिला अध्यक्ष अंजोर दास, महासमुंद जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर, सकील खान, विनय गुप्ता, कात्यायनी देवी वर्मा, एकांत अग्रवाल, संतोष दुबे, संदीप नापित, और आम आदमी पार्टी व विभिन्न संगठनों एवं राजनैतिक दलों के सभी पदाधिकारियों एवं क्रांतिकारी साथियों को जिन्होंने इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष अपना सहयोग प्रदान किया |
आज के प्रेस वार्ता में वदूद आलम, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल नरेटी, उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *