
cg24aajtakन्यूज
सवांददाता:सारनाथ कौशल
केशकाल – लगातार छत्तीसगढ़ राज्य के जिला कोण्डागांव अंतर्गत हुए सामूहिक दुष्कर्म के चलते आज भाजपा मण्डल केशकाल के अध्यक्ष रामेश्वर उसेण्डी के नेतृत्व में आज स्थानीय बस स्टैंड में भाजपा सदस्यों ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर जम के नारे बाजी भी की साथ ही कड़ी निंदा करते हुए जम के हंगामा किया इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर उसेण्डी ने कहा कि लगातार जिले में दूसरा केश सामने आया है जहां 2 माह पूर्व फरसगांव ब्लाक के ग्राम ओडागाव में 18 वर्षीय किशोरी के साथ 7 दरिंदो ने सामूहिक अनाचार कर जिले को शर्मसार करने की घटना को अंजाम दिया वही वही लिफ्ट देने के चलते केशकाल घाट में गैंग रेप का मामला सहित अन्य प्रकरण को लेकर जिले सहित राज्य को शर्मसार किया गया है ।

इस अवसर पर भाजपा मंडल के महामंत्री भूपेश चंद्राकर ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वरा इतने बड़े मुद्दे पर चुप्पी साधना कहि ना कहि राजनीतिक दबाव सामने आया है ,जहां मीडिया के माध्यम से पीड़िता के परिवार को न्याय मिला सरकार द्वरा लगातार बस्तर को शोषण किया जा रहा है।

इस अवसर पर पुलिस से झूमा झटकी भी हुआ। जहां अनुभागीय अधिकारी पुलिस अमित पटेल , नायाब तहसीलदार क्षमा यदु ,डी आर साहू भी मौके पर उपस्थित थे
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजकिशोर राठी , प्रशांत अग्निहोत्री ,राधे नेताम , साहनु कुँवर , दीपक सेठिया , नवदीप सोनी , भूपेश सिन्हा , विवेक चौबे , रवि मिश्रा , जीतेन्द्र साह , गोलू राजा गोयल आदि उपस्थित थे।