अंतागढ़ : ग्राम पंचायत कोदागांव के ग्रामीणों ने अपने श्रमदान से कुड़दिक घाट नदी को लगे हैं बांधने, जिससे नदी होगा गहरा और गर्मी में भी मिलेगी पर्याप्त पानी

cg24aajtak न्यूज संवाददाता अंतागढ़

कांकेर जिला के अंतागढ़ ब्लाक से सटे हुए ग्राम कोदागांव के ग्रामीणों के द्वारा आपस में निर्णय लेकर गर्मी दिनों में अक्सर होने वाले पानी की समस्या को देखते गांव के समीप स्थित कुड़दिक नदी घाट को अपने खुद के श्रमदान से बांधने का फैसला किया है और विगत दो दिनों से समस्त ग्रामवासी लगतार श्रमदान कर घाट को बांध रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया की घाट को बांधने से नदी गहरा हो जाएगा जिससे घाट में पर्याप्त मात्रा में पानी एकत्र होगा। वहीं ग्राम के सरपंच अनीत उइके ने बताया की हम सब ग्राम वासियों के द्वारा ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित करके कुड़दिक घाट को सब मिलकर श्रमदान कर बांधने का निर्णय लिया है।

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संतराम सलाम ने बताया समस्त ग्रामवासियों के सूझबूझ व सहासिक निर्णय के द्वारा श्रमदान कर नदी को पत्थरों, लकड़ियों व वैकल्पिक संसाधनों से व्यवस्था कर घाट को बंद किया जा रहा है इस से कुड़दिकघाट गहरा होगा और गर्मी तक पानी स्टोरेज रहेगा , जिससे कोदागाव सहित आसपास के मवेशियों को भी पानी आसानी से उपलबन्ध होगा और आसपास जिनका खेत है वो भी गर्मी में आसानी से खेती कर पाएंगे।

ग्रामीणों ने पुनः बताया कि अगर हमें शासन प्रशासन से सहयोग प्राप्त होता तो हम और बेहतर तरीके से इस कार्य को अंजाम दे सकते हैं और नदी को अच्छे से बाँध कर गर्मी में जल का जो श्रोत नीचे चला जाता है वो कुछ हद तक ऊपर लाया जा सकता है। जिससे हम सब ग्रामवासी इसका लंबे समय तक लाभ ले सकते हैं ।