google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कांकेर सांसद के खिलाफ प्रदर्शन भूपेश सरकार में प्रदेश में चल रहे बदहाल कानून व्यवस्था व दुष्कर्म जैसे घटनाओं से ध्यान बटाने की कांग्रेसीयो की कोशिश :-सतीश लाटिया

सतीश लाटिया कांकेर भाजपा जिला अध्यक्ष

सांसद मोहन मण्डावी के हाथरस दुष्कर्म कांड पर दिये बयान को गलत अर्थों में लेते हुए कल एनएसयूआई द्वारा सांसद निवास के बाहर किये गए प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने कहा कि एनएसयूआई का ये प्रदर्शन प्रदेश के बदहाल कानून व्यवस्था व दुष्कर्म की हो रही घटनाओं से ध्यान भटकाने की कोशिश

लाटिया ने कहा कि सांसद मोहन मण्डावी ने हाथरस कांड पर कांग्रेसियों द्वारा अपने आकाओं की राजनीति चमकाने और उत्तरप्रदेश में प्रियंका गांधी को स्थापित करने के लिये किये जा रहे प्रदर्शन को बनावटी कहा न कि घटना को

कांकेर cg24 आजतक न्यूज :– कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी के हाथरस दुष्कर्म कांड पर दिये बयान को गलत अर्थों में लेते हुए कल एनएसयूआई द्वारा सांसद निवास के बाहर किये गए प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने कहा कि एनएसयूआई का ये प्रदर्शन प्रदेश के बदहाल कानून व्यवस्था व दुष्कर्म की हो रही घटनाओं से ध्यान भटकाने की कोशिश मात्र है । कांग्रेस के लोग राज्य सरकार के मंत्री शिव डहरिया द्वारा प्रदेश में हो रहे दुष्कर्म की घटना को छोटी मोटी घटना बताने पर भी चुप रहते है और कांग्रेस के खिलाफ बयान देने पर भाजपा नेताओं के खिलाफ दिखावे का प्रदर्शन करते है । लाटिया ने कहा कि सांसद मोहन मण्डावी ने हाथरस कांड पर कांग्रेसियों द्वारा अपने आकाओं की राजनीति चमकाने और उत्तरप्रदेश में प्रियंका गांधी को स्थापित करने के लिये किये जा रहे प्रदर्शन को बनावटी कहा न कि घटना को परन्तु कांग्रेसियों द्वारा सांसद जी के बयान को गलत ढंग से लेते हुए यहां भी बनावटी प्रदर्शन कर रहे है । हाथरस में कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष राजनीति करने पहुंच गया परन्तु राजस्थान में हो रहे सामूहिक दुष्कर्म तथा प्रदेश के वाड्रफनगर, कोंडागांव और केशकाल में आदिवासी युवतियों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और राजधानी में दिन दहाड़े कोंडागांव के एक व्यापारी की चाकू मारकर हत्या करने पर न तो राहुल-प्रियंका और राज्य के कांग्रेस नेताओं ने कुछ कहा और न ही प्रदर्शन किया क्योकि कांग्रेसी राज्यो की घटनाएं छोटी मोटी होती है और यहां उनकी खुद की सरकार है । कांग्रेसी सिर्फ उन्हीं राज्य की घटनाओं पर आक्रोश दिखाएंगे जहाँ भाजपा है क्योंकि ये लोग किसी भी घटना पर राजनीति करने से चूकना नही चाहते । कांग्रेसी नेता दुष्कर्म और हत्या की घटना, राज्य की बदहाल होती कानून व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश दिखाते तो जनता के लिये बेहतर होता ।
श्री लाटिया ने कहा कि कोई भी दुष्कर्म की घटना छोटी या बड़ी नही होती । ऐसी घटनाएं किसी भी राज्य में घटित हो वहां की राज्य सरकारों को त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *