रायपुर cg24 आजतक :-
कोरोना संक्रमण से हृदय रोग के मरीजों और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि उनमें यह संक्रमण तीव्रता से फैल सकता है। मेकाहारा रायपुर के ह्ृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ स्मित श्रीवास्तव ने इस संबंध में बताया कि इन मरीजों को अपनी दवाईयां किसी भी हालत मे खुद बंद नही करनी चाहिए और कोई अन्य दवाई डाक्टर की सलाह के बिना नही लेना चाहिए। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण, हृदयाघात या लकवा के रूप में भी हो सकता है। इसलिए ऐसे कोई भी लक्षण दिखने पर तत्काल डाक्टर से संपर्क करना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करनी चाहिए। तत्काल इलाज शुरू होने पर मरीजों के स्वस्थ होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।