दंतेवाड़ा cg24 आजतक :-
मंदिर समिति माई दन्तेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा ने सूचना जारी की है कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए शारदीय नवरात्रि पर्व 2020 दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के मद्देनजर मां दंतेश्वरी मंदिर दन्तेवाड़ा में शारदीय नवरात्र पर्व वर्ष 2020 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक मंदिर में आयोजन किये जायेंगे परन्तु भक्त जन मंदिर आकर माई का दर्शन नहीं कर पाएंगे। नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं, आम नागरिकों का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।माता की आरती एवं ज्योत का लाईव दर्शन श्रद्धालु अपने घर बैठ कर कर पाएंगे। इसका सीधा प्रसारण स्थानीय चौनल, एल ई डी स्क्रीन, तथा जिले के अधिकृत वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर, पेज तथा अन्य माध्यमों से किया जाएगा। मंदिर में इस बार सिर्फ101 ज्योत जलाए जाएंगे। इसके साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकों के मंदिर परिसरों में लगने वाले शारदीय नवरात्रि मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस बारे में मन्दिर समिति के सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में नॉवेल कोरोना वायरस के तेजी से फैलते प्रभाव को देखते हुए तथा नवरात्रि के दौरान मां दंतेश्वरी मंदिर दन्तेवाड़ा में दर्शन करने वाले अधिकांश दर्शनार्थी श्रद्धालु दन्तेवाड़ा जिले के अलावा समीपस्थ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से मेला स्थल पहुंचते हैं। अतः शासन द्वारा नॉवेल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वर्तमान में मेला समारोह आयोजन पर रोक लगायी गयी है। अतएव शारदीय नवरात्रि पर्व 2020 के दौरान मां दंतेश्वरी मंदिर दन्तेवाड़ा मेला स्थगित किया जाता है । इसके साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकों के मंदिर परिसरों में लगने वाले शारदीय नवरात्रि मेला भी स्थगित रहेगा। भक्तगण स्वेच्छा से ऑनलाइन दान कर सकेंगे जिसके लिए UPI ID- DANTESHWARITEMPLEDNT@SBIअथवा QR CODE व्यवस्थापक टेम्पल एस्टेट दंतेवाड़ा के नाम से एसबीआई खाता क्रमांक 37596357458 IFSC-SBI0000545 के माध्यम से दान किया जा सकता है।