रायपुर cg24 आजतक.
विधि और न्याय मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी कर संसदीय एवं विधानसभा निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा में वृद्धि की गई है। भारत के राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में संसदीय निर्वाचन हेतु व्यय की अधिकतम सीमा 77 लाख रूपए तथा विधानसभा निर्वाचन हेतु अधिकतम व्यय सीमा 30 लाख 80 हजार निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि पहले यह सीमा संसदीय निर्वाचन के लिए 70 लाख तथा विधानसभा निर्वाचन के लिए 28 लाख निर्धारित थी।