मरवाही cg24 आजतक :- अमित जोगी प्रदेश अध्यक्ष जनता कांग्रेस ने कहा है कि विश्वस्त सूत्रों ने बताया है कि अगर मैं मरवाही की जनता के बीच में न्याय माँगने जाऊँगा तो सरकार मुझे, मेरी माँ, मेरी धर्मपत्नी और मेरे दो महीने के बेटे को गिरफ़्तार कर लेगी।जोगी परिवार के लिए इस से ज़्यादा अच्छा कुछ और नहीं हो सकता।हमारी गिरफ़्तारी का सीधा मतलब होगा कि सत्ता के नशे में चूर भूपेश बघेल सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और अगर वो कुल्हाड़ी पर अपना पैर मारना ही चाहती है तो मैं भला क्यों उन्हें रोकूँगा?आप आज,अभी हमें गिरफ़्तार कर जेल भेजिए।देखते हैं कितना दम बाज़ू-ए-कातिल में हैं ? भूपेश मुक्त छत्तीसगढ़ तो बन के रहेगा!
जनसभाओं में जाने से रोकने का लगाया आरोप :- मैंने आज मरवाही उपचुनाव के निर्वाचन अधिकारी से जनता के बीच अपनी बात रखने के लिए कुड़कई, बंधी और झाबर में तीन जनसभाओं की विधिवत अनुमति माँगी। वो भी नहीं मिली।मुझे चुनाव नहीं लड़ने दिया।अब जनता के बीच भी जाने से रोक रहे हैं।आख़िर आप चाहते क्या हैं?
