गुंडरदेही थाना के कचांदुर गांव के संतोष पेट्रोल पंप के मैनेजर 36 हजार रुपए के नगद ठगी का शिकार हो गए
घटना दोपहर 12: बजे से 12:30 बजे के बीच बताया जा रहा है
Cg24 आजतक न्यूज़ :- रिपोर्टर परस साहू गुंडरदेही थाना अंतर्गत संतोष फ्यूल्स के मैनेजर 36 हजार रुपए की नगदी ठगी का शिकार हो गए पूरा मामला पढ़ें ठगी करने वाले आरोपी स्कूटी में आए उसी वक्त पेट्रोल पंप के मैनेजर ने काउंटर में पैसा रख हिसाब किताब कर रहे थे तभी वह स्कूटी सवार आरोपी ने मैनेजर को कहा मेरा ट्रक में तेल आ रहा है मुझे पेमेंट करना है मैं आपको पेटीएम कर देता हूं मुझे नगदी रकम की जरूरत है इसकी झांसे में आकर पेट्रोल पंप के मैनेजर अरविंद गिरी ने उन्हें 36 नगदी राशि दे दिए तब उन्होंने स्कूटी सवार लूटेरा ने उनको स्कूटी में बैठाकर गुंडरदेही मार्केट ले आया जहां पर उन्हें टालमटोल करते हुए बस स्टैंड के वाटर एटीएम के पास खड़ा होकर किसी अन्य आदमी से बात कर प्रार्थी को बहला फुसला रहा था कि आपको पैसा यही दे देता हूं फिर वहां पर काम नहीं बना तो उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया ले आया वहां पास भी किसी अन्य आदमी से बात किया और कहा कि पैसा लेकर आओ वहां पर भी बात नहीं बना तब तीसरे जगह में गुंडरदेही की फेमस व चर्चित शुभम इलेक्ट्रिकल्स के दुकान पहुंच कर कहने लगा कि यहां पैसा मिल जाएगा आप चलिए तब प्रार्थी व आरोपी दोनों एक साथ दुकान के सामने खड़े होकर दुकान मालिक मालिक से बात करने की कोशिश कर रहे थे पर दुकान के संचालक ही दुकान में नहीं थे जबकि दुकान मालिक से कोई बात नहीं हो रहा था तब पता चला कि प्रार्थी अपने आप में ठगी महसूस किया फिर भी वह आरोपी ने इलेक्ट्रिक दुकान के बाजू कन्हैया बिहार कॉलोनी की एक गली में ले जाकर प्रार्थी को कहा इसी घर में पैसा मिल जाएगा ऐसा कह कर वहां से रफूचक्कर हो गए
आरोपी ने प्रार्थी को कहां-कहां घूम आया पैसा देने का बहाना पहला बस स्टैंड के वाटर एटीएम दूसरा बैंक ऑफ इंडिया तीसरा शुभम इलेक्ट्रिकल्स जगहों पर ले जाकर गुमराह किया तब कन्हैया विहार कॉलोनी में प्रार्थी को चकमा देकर फरार हो गए
देखो गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित कुमार मालेकर ने प्रतिदिन व्हाट्सएप मैसेज से 5000 लोगों को जागरूकता मैसेज भेजते हैं उसके बाद भी लोग जागरुक नहीं हो पा रहे हैं गुंडरदेही थाना में ठगी का शिकार होना मतलब लोगों में जागरूकता की कमी है तब प्रार्थी अरविंद गिरी ने थाना में लिखित शिकायत किया प्रार्थी के शिकायत के अनुसार तत्काल थाना प्रभारी रोहित कुमार मालेकर अपनी टीम के साथ घटना स्थल एवं जिन जिन जगहों पर चर्चा हुई उन जगहों पर जांच किया गया आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है प्रार्थी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी उसी जगह पर ले जाकर रफूचक्कर हुआ जहां पर कैमरा नहीं है यह घटना 12: से 12:30 बजे तक बताया जा रहा है।

पंप के मैनेजर विगत तीन-चार साल से 24 घंटे पेट्रोल पंप में रहते हैं वैसे प्रार्थी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह काफी लंबे समय से उस प्रतिष्ठान में काम कर रहे हैं प्रार्थी यह भी बता रहा है कि वह स्कूटी में आए थे और टीशर्ट पहना हुआ था चेहरा काला पर प्रार्थी ने स्कूटी का नंबर नहीं पहचान पाया दो जगह के सीसी कैमरा में फुटेज में आरोपी फोटो आया है उसी आधार पर पुलिस करेंगे जांच
