google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पखांजुर से 2 माह पहले अपने घर से निकले गुम युवक को उसके पिताजी से मिलवाया बेटे को देख रो पड़े पिता

गुमशुदा युवक

देवरी iDP 24 न्यूज:- कल रात देवरी में प्रहलाद बंगाली उम्र 32 वर्ष पिता जितेंद्र सिदार थाना बांदे परवाही तहसील पखांजुर जिला कांकेर जो 2 महीने से घर से निकल कर भटक रहा था वही कल रात ग्राम के समाजसेवी अजय भट्ट,राधे राजपूत ने इस युवक को देखा व पूछताछ किया फिर युवक के हालत को देखते हुए देवरी हॉस्पिटल में उसका इलाज करवाया व देवरी थाना के सहयोग से युवक के बताए पते पर जानकारी ली गई व बांदे थाना प्रभारी से दूरभाष पर इस युवक की जानकारी ली गई व परिवार को खबर किया गया तब आज भटके हुए लड़के के पिता देवरी आये व अपने बच्चे को पाकर काफी खुश हुए 2 माह से घर से निकले अपने लड़के को ढूढ रहे पिता की आखों में आँसू आ गए जब वह अपने लड़के से मिला पुलिस व समाजसेवियों ने पूरी तस्दीक कर लड़के को उनके पिता को सौप दिया
पैर में दर्द से परेशान था लड़का :- देवरी में लड़के से मिलकर उसका इलाज कराने वाले व मुख्य भूमिका निभाने वाले अजय भट्ट ने सबसे पहले युवक का इलाज अस्पताल ले जाकर करवाया तब थोड़ा राहत मिलने पर भटके हुए लड़के ने कहा की मुझे मेरे घर पहुंचा दो तब पुलिस के सहयोग से आगे खबर किया गया
पंखाजूर से निकल कर पैदल ही भटक रहा था युवक :- जब परिजनों से पूछताछ किया गया तो लड़के के पिताजी ने बताया कि बिना किसी की बताए यह घर से निकल गया हम लोगो ने बहुत खोजने की कोशिश की थाने में भी खबर की पर पता नही चल पाया था कल देर रात जब इसके मिलने की खबर मिली तो हमको राहत मिला में सभी समाजसेवी,पुलिस व अस्पताल के लोगो को धन्यवाद देता हूं कि आप लोग ने एक बाप को उसके गुम बेटे से मिलवाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *