Cg24 आजतक :-कल शाम को 5 बजे छत्तीसगढ़ स्टेट पावर वितरण कम्पनी लिमिटेड खम्हरिया के वितरण केंद्र में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री इंजीनियर विमल साहू ओर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में तथा ऐसे कायराना हमला करने वाले दोषियों की गिरफ्तारी करने तत्काल पहल करने की मांग छत्तीसगढ़ राज्य पत्रोपाधि अभियंता संघ के जिला दुर्ग,बेमेतरा,बालोद के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा जिलाधीश बेमेतरा व पुलिस अधीक्षक बेमेतरा व कार्यपालक निदेशक छ स्टे पा डि कम्पनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र व अधीक्षण अभियंता छ स्टे पा डि कम्पनी लिमिटेड दुर्ग वृत को पत्रोपाधि अभियंता संघ द्वारा ज्ञापन सौप कर कठोर कार्यवाही की मांग किया गया ताकि भविष्य में इस प्रकार के कार्यो पर रोक लगे जिला कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी सदस्यों ने मिलकर आक्रोश जताया तथा कठोर कार्यवाही करने को कहा जिसमे संघ के महासचिव श्रीकांत बरगैया ,विकास डे, अविनाश दुबे,भूपेश वर्मा,राजेन्द्र गिरी गोस्वामी,गुलाब साहू,क्रांति सुनहरे,प्रफुल्ल पलसोकर,जी एस फ्लोरा सहित बड़ी संख्या में कनिष्क यंत्री सहायक यंत्री शामिल थे।
