Cg24 आजतक

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर आगामी एक नवम्बर को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश के सात पुलिस जवानों को शौर्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी पुलिस जवानों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि कानून व्यवस्था और जनसेवा के लिए पुरस्कार मिलना गौरव की बात है। इससे प्रेरणा भी मिलती है।
छत्तीसगढ़ पुलिस शौर्य पदक 2020 के लिए चयनित पुलिस जवानों में निरीक्षक श्री मोहसिन खान जशपुर, उपनिरीक्षक श्री जितेंद्र एसैया सुकमा, सहायक उपनिरीक्षक श्री गणेश करमरका बीजापुर, प्रधान आरक्षक श्री रामलाल कश्यप दंतेवाड़ा, प्रधान आरक्षक श्री कुटुमथ राव दंतेवाड़ा, आरक्षक श्री देवा आनंबम बीजापुर एवं आरक्षक श्री गोपी इस्ताम दंतेवाड़ा शामिल है। यह पुरस्कार मुख्यमंत्री निवास में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान दिया जाएगा।