google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

विद्युत विभाग को भी नही छोड़ रहे शराबी मयखाना बनाने से असमाजिक तत्त्वों ने बना दिया डेरा

विद्धूत विभाग के दफ्तर के आसपास असमाजिक तत्वों की करतूत बढ़ी जिला के गुरूर विकासखंड के गुरूर विद्धूत सब स्टेसन के आसपास असमाजिक तत्वों के द्वारा आयेदिन शराबीयो के द्वारा मंदिरा सेवन के पश्चात या सेवन करते बखत अश्लिल गाली गलौज के चलते आसपास निवास करने वाले लोग काफी हद तक परेशान हैं परेशानी का आलम यह है की महिलाएं और बच्चे अपने घरों से निकलने के लिए भयभीत हो जाते हैं । आपको बता दें की नगर से लगे बोरतरा गांव में विद्धुत विभाग की सब स्टेशन है जंहा दिन भर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी काम निपटाने में लगे रहते हैं लेकिन इनके वापस डिव्टी खत्म कर घर जाने के बाद यंहा पर शराबीयो की जमघट लगा रहता हैं जंहा पर शराब पीकर शराबी अक्सर गंदी और अश्लिल गाली गलौज करते हैं जिसके चलते आसपास निवास करने वाले लोग काफी दिनों से परेशान हैं कई बार लोगों के द्वारा शराबीयो को यंहा पर बैठकर शराब पीने के लिए मना किया गया है लेकिन शराबी उल्टा मना करने वाले लोगों के साथ गाली गलौज करने लग जाते हैं ।विद्युत विभाग के अधिकारी भी इन शराबीयो के द्वारा फैलाए हुए कचरे से रोज परेशान हैं गुरूर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी शिकायत करने पर पहुंचती है लेकिन शराबीयो के नजदिक आते ही शराबी रफ्फू चक्कर हो जाते हैं जिसके चलते पुलिस के हाथ आसानी से नहीं आते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *