google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने की दिलाई शपथ


डौण्डी लोहारा—विकास खण्ड डौण्डी लोहारा संकुल केन्द्र खोलझर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा में राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार वह लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बच्चों को प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बताया कि विगत कई वर्षों से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के रूप में बल्कि राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हम सभी देशवासियों के लिए भारत की सुरक्षा एकता और अखंडता को बनाए रखने एवं अक्षुण्ण बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने का यह का उत्तम अवसर है। पिछले कुछ महीनों से पूरा विश्व कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। और अभी तक इसके निदान हेतु कोई उपाय नहीं मिल रहा है। हमारा देश राज्य एकजुटता के साथ इस वैश्विक महामारी का मुकाबला कर रहा है। हमें जरुरी है जबतक दवाई नहीं है,जबतक ढ़िलाई नहीं है बल्कि बच्चों को दो गज की दूरी मास्क लगाना जरूरी है। सावधानी से रहना चाहिए। इस अवसर बच्चों को प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करुंगा और मैं यह भी शपथ अपने देश की एकता ‌की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्ययोजना द्वारा संभव बनाया जा सके। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करनें का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *