
बालोद cg24 आजतक.
छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राध्िाकरण बिलासपुर के तत्वाधान में ‘‘सशक्तिकरण‘‘ ई-मेगा कैम्प/शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से जिला मुख्यालय सहित पाॅचों जनपद पंचायत मुख्यालयों में वीडियो काॅफे्रंसिंग के माध्यम से आज हुआ। ई-मेगा कैम्प का शुभारंभ संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री के.विनोद कुजूर ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल में समाज में वांछित लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने ई-मेगा कैम्प का आयेाजन किया जा रहा है। इसका थीम ‘‘सशक्तिकरण है। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने एनआईसी के वीडियो काॅफेंसिंग कक्ष से ई-मेगा कैम्प में जनपद पंचायतों से जुड़े अधिकारियों और हितग्राहियों को सम्बोधित किया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, व्यवहार न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शीतल निकुंज, अपर कलेक्टर ए.के.बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे।
संयुक्त जिला कार्यालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा आदिवासी विकास विभाग की योजना के तहत दो हितग्राहियों को अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि का चेक, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के तहत् एक हितग्राही को ब्यूटी पार्लर व एक हितग्राही को फल व किराना दुकान हेतु चेक, कृषि विभाग की योजना के तहत दो हितग्राही को कृषि यंत्र स्प्रेयर, समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत एक हितग्राही को श्रवण यंत्र, एक हितग्राही को निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना का चेक, एक हितग्राही को बैटरी चलित ट्रायसायकल, एक हितग्राही को बैशाखी और एक हितग्राही को वृद्धावस्था पेंशन का चेक, श्रम विभाग की योजना के तहत एक हितग्राही को मुख्यमंत्री निर्माणी श्रमिक दिव्यांग सहायता योजना का चेक, एक हितग्राही को विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अनुग्रह राशि का चेक तथा शिक्षा विभाग की योजना के तहत दो छात्रों को समावेशी शिक्षा उपकरण और दो हितग्राहियों को छात्र सुरक्षा बीमा योजना का चेक प्रदान कर लाभान्िवत किया गया। जनपद पंचायत मुख्यालयों में भी हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्िवत किया गया।

