google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

नगर पंचायत की सुस्ती के चलते नगर में प्लास्टीक कचरा का अंबार

Cg24 आजतक.

बालोद : जिला के गुरूर नगर पंचायत जो अपने कारगुज़ारियों के चलते अखबारों की पहले पेज की सुर्खियां समय समय पर बटोरती रहती है। आपको बता दें की नगर पंचायत गुरूर के शराब दुकान से लगे आम के बगीचे और शराब दुकान के आसपास प्लास्टीक डिस्पोजल का कचरा का अंबार देखा जा राहा है जिसके निपटारे के लिए नगर पंचायत गुरूर ने अब तक कोई और किसी भी प्रकार से कोई व्यवस्था नहीं किया गया है ।प्लास्टिक के डिस्पोजल शराब दुकान से लगे किसानों के खेतों में शराबीयो के द्वारा फेंका जाता है जिसकी किसानों ने कई दफा तगड़ा विरोध किया है और करें भी क्यो ना प्लास्टीक डिस्पोजल प्राकृति और मानव के लिए कितना ख़तरनाक है यह बताने की हमें जरूरत नहीं है इसी के चलते देश के सुप्रिमकोर्ट ने प्लास्टीक की उपयोग के लिए रोक लगा रखी है जिसके बाद भी प्लाटीक डिस्पोजल का चलन रूकने का नाम नहीं ले रही है कई जगहों पर हालत इतनी गंभीर है कि जंहा पर भी नजर डालो आपके नजरों में सिर्फ प्लास्टीक डिस्पोजल ही नजर आयेगा नगर में लोग कंही पर भी शराब पीकर प्लास्टीक डिस्पोजल की कचरा को नगर की खुबसूरती बिगाड़ने हेतु फेंक दें रहे हैं ।आखीर बेसुध और लापरवाह क्यो है नगर पंचायत गुरूर ? प्लास्टीक डिस्पोजल प्राकृति और इंसानो के स्वास्थय के लिए नुकसान दायक है यह बात भलिभांती रूप से लोगों को पता है नगर पंचायत गुरूर भी इसे पहचाने से अछुता नहीं राहा है लेकिन कमजोर इच्छा शक्ति और सेवा भाव के कमी के चलते नगर पंचायत गुरूर जाने अनजाने में लोगों के स्वास्थ और कुदरत की खुबसूरती के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसके ओर शासन और प्रशासन को जल्द ध्यान देने की जरूरत है ताकि जिला के यह नगर अपनी खुबसूरती सालों की भांती सदियों तक बनाए रखें ।नगर पंचायत गुरूर क्षेत्र में नगर पंचायत के सफाई कर्मीयो के द्वारा साफ सफाई किया जाता है लेकिन शराब की दुकान से लगे हुए आम की बगिचा जंहा पर शराबी अक्सर बैठकर शराब की जाम छलकाते हुए नजर आते हैं वंहा पर साफ सफाई के नाम पर जीरो बट्टा सन्नाटा है चारों तरफ डिस्पोजल ग्लास के कचरा का अंबार लगा हुआ है और रोज दिन भर शराबी यंही पर बैठकर शराब पीते हैं ।लाखों रूपया खर्च किए जाते हैं नगर में साफ सफाई के नाम पर नगर पंचायत के द्वारा लेकिन व्यवस्था जस की तस ।

जगह जगह फैला गंदगी व प्लास्टिक गिलास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *