google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

ग्राम पंचायत धोबनपुरी में गंदा पानी गली में बहने से हुआ विवाद उपसरपंच व ग्रामीणों का मामला पहुंचा थाने

रास्ते मे बहता पानी

ग्राम पंचायत धोबनपुरी में गंदा पानी गली में बहने से हुआ विवाद।
गांव की गलियों में बहता है गंदा पानी वार्ड वासियों ने कई बार पंचायत में लिखित आवेदन देकर सरपंच को अवगत कराया था, लेकिन समस्या का हल ना होने की वजह से मोहल्ले वासियों ने पानी को बहने से रोकने के लिए छोटा सा ब्रेकर बना दिया, उक्त कार्य से असंतुष्ट उपसरपंच ने ब्रेकर को रात्रि में किसने बनाया है और क्यो बनाया है इसी बात को लेकर वार्ड वासियों के साथ तू तू मै मै होने लगा फिर रात्रि लगभग 12 बजे से 1 बजे तक विवाद चलता रहा सुबह कुछ ग्राम वासियों ने थाना मे जाकर अपनी समस्या को बताते हुए उपसरपंच के खिलाफ शिकायत करने पहुंच गया ईधर उपसरपंच संतोष साहू ने भी इन लोगो के खिलाफ शिकायत किया था। लेकिन दोनों पक्षों को गुरुर थाना में गाव की समस्या है गाव में सुलझाना चाहिए करके सभी को समझा कर वापस घर भेजा, उपसरपंच ने भी गंदे पानी जो गली में बह रहा है, उसके लिए कुछ व्यवस्था करूंगा करके वार्डवासियों को संतुष्ट दिलाया। इस मामले में ग्रामवासि वहां पर मौजूद थे जिनमेें उमेन्द्र राम कलिहारी धनेश सोनबोइर चुरामन दास परिमल दास रेखदास हरक दास पवीणदास पेमन सहाड़ा चुमन मडंवी घश्याम साहू शामिल रहेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *