
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली” नालसा” के योजना गरीबी उन्मूलन योजना 2015 के प्रभावी क्रियान्वयन के अधीन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के अध्यक्ष माननीय श्री के विनोद कुजूर जी के प्रभावी मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में कोविड-19 काल में आर्थिक संकट से जूझता ग्रामीण परिवेश एवं ग्रामीण महिलाओ की आर्थिक संकट को समझते हुए स्वच्छता व स्वास्थ्य की दृष्टि से उनकी परेशानियां दूर करने के प्रयास रत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निरंतर क्रियाकलाप जागरूक रहा है उक्त तारतम्य में पूरे जिले में निशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण विभिन्न ग्रामों में विभिन्न तिथियों में शिविर एवं कैंप जन जागरूकता अभियान चलाकर किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिले में पदस्थ समस्त न्यायाधीश गणों द्वारा निशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण अलग-अलग अतिथियों में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के माध्यम से किया जाता रहा है l
उक्त कार्यक्रमों से प्रभावित होकर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी /समाजसेवी श्री भोज राम साहू द्वारा माननीय अध्यक्ष श्री के विनोद कुजुर जी के मार्गदर्शन व प्रेरणा पर ग्राम देवरी बालोद की महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को सदैव /निरंतर प्रतिमाह निशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण किये जाने हेतु गोद लिया गया है जिसमे श्री भोजराम साहू द्वारा ग्राम देवरी को निरंतर आगामी भविष्य मे भी ग्राम देवरी मे प्रत्येक घर जाकर सेनेटरी नेपकिन का वितरण किये जाने का संकल्प लिया गया है l
जो राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर 2020 ग्राम देवरी में जन जागरूकता शिविर आयोजित कर घोषणा वा शुभारंभ किया गया इस अवसर पर जिले की महिला न्यायाधीश गण श्रीमती शांति प्रभु जैन एवं श्रीमती सविता सिंह ठाकुर द्वारा कार्यक्रम में उद्बोधन एवं ग्रामीण महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण कर स्वयं की स्वच्छता हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया lइसके अतिरिक्त पुलिस प्रशासन द्वारा भी विशेष सहभागिता एवं सहयोग कर उक्त कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण को निरंतर सहयोग प्रदान किया हैl जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन मास्क लगाए रहना तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा भीड़भाड़ स्थानों पर नहीं जाने के संबंध में विशेष हिदायत एवं सावधानी बरतने की सलाह दी गईl उक्त कार्यक्रम में डीएसपी बालोद तनुप्रिया, महिला सेल प्रभारी पदमा जगत, थाना प्रभारी अर्जुन्दा कुमार गौरव साहू, समाज सेवी कार्यकर्ता कविता गेंड्रे, नंदिनी ढाक, पैरालीगल वालेंटियर देवेंद्र कुमार साहू दीपक साहू अजय बंजारे में सहभागी रहे।