
छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान मैं जिला बालोद फेडरेशन के द्वारा अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर आज 2/11/2020 को कलेक्टर बालोद को ज्ञापन सौंपा गया
मांग-:
1 – समस्त कर्मचारियों के वेतनमान की विसंगति का तत्काल निराकरण किया जाए
2 – कोरोना वायरस के रूप में स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मचारी को प्रोत्साहन राशि के रूप में 1 माह का अतिरिक्त वेतन प्रदान किया जाए
3 – करुणा संक्रमण से मृतक कर्मचारी के आश्रित परिवार को 5000000 का अनुदान एवं योग्यता अनुसार अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जावे
4 – जुलाई 2020 में मिलने वाली वेतन वृद्धि तत्काल बहाल किया जाए एवं सातवें वेतनमान
एरियस दिया जावे
5 – करोना संक्रमण के पूर्व जुलाई 2019 में 5% महंगाई भत्ता समस्त कर्मचारियों को दिया जावे
6 – अनुकंपा नियुक्ति में लगी रोक तुरंत हटाया जाए एवं लंबित अनुकंपा नियुक्ति के निराकरण करते हुए 1 माह में नियुक्ति किया जाए
7 – सभी विभाग में लंबित पर पदोन्नति क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाए
8 – चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित पदस्थापना में पदस्थ कर नियमित कर्मचारियों की भांति समस्त लाभ दिया जाए
9 – करोना में पीड़ित कर्मचारी एवं उनके आश्रित सदस्य को इलाज के लिए खर्च राशि के चिकित्सा प्रतिशत हेतु समस्त विभागों में विशेष राशि आवंटन किया जावे
10 – संक्रमण काम को देखते हुए कर्मचारी को रोस्टर बार उपस्थिति किया जाएगा
11 – पुरानी पेंशन योजना छत्तीसगढ़ में लागू की जाए
अपनी 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष जसराज शर्मा छत्तीसगढ़ मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष रिंकू राम साहू शिक्षक कांग्रेस संघ प्रांतीय संयुक्त सचिव जेएल रंगारी राजेंद्र नरेंद्र तहसील अध्यक्ष राजेंद्र पिसदा अध्यक्ष बालोद आरआर ठाकुर प्रांतीय सचिव राहुल भेड़िया महामंत्री स्वास्थ्य संघ अनिल सिन्हा रमेश सोनबोईर राजेश साहू सीएल साहू महेंद्र सोनबोईर कोषाध्यक्ष मोहनलाल सिन्हा अध्यक्ष गुरुर नंद कुमार निषाद सचिव गुरुर रेवाराम साहू सीपी ठाकुर पीके यादव फेडरेशन के कर्मचारी गण एवं अधिकारी शामिल है
जिला अध्यक्ष जसराज शर्मा छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ
जिला – बालोद