
बालोद cg24 आजतक
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के प्रवेश द्वार तथा शौचालयों में गंदगी पर कड़ी नाराजगी जतायी। कलेक्टर ने जिला अस्पताल तथा परिसर में सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस सफाई कर्मचारी का कार्य संतोषजनक नहीं है, उसे हटाएॅ। कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों तथा उनके परिजनों से स्वास्थ्य संबंधी तकलीफों की जानकारी ली और चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वे मरीजों का इलाज संवेदनशीलता के साथ करें।
कलेक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डो तथा चिकित्सकों के कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी में उपस्थित रहें। जो चिकित्सक जिस कक्ष में बैठते हैं, वहाॅ वे अपना नेम प्लेट लगाएॅ ताकि मरीज को सम्बन्धित चिकित्सक के पास जाने में आसानी हो। उन्होंने अस्पताल में पर्याप्त दवाईयाॅ व आॅक्सीजन सिलेण्डर, ब्लड बैंक आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने अस्पताल की सीढियों तथा रैम्प के आसपास दीवारों पर गुटखा, पाउच के पीक को देखकर अप्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि अस्पताल के भीतर किसी व्यक्ति को थूकते पाए जाने पर उससे जुर्माना वसूलने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उक्त स्थलों का रंगरोगन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला अस्पताल परिसर में फीवर क्लीनिक का जायजा लिया। वहाॅ उन्होंने आज जाॅच हेतु आए व्यक्तियों की जानकारी ली। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. बी.एल.रात्रे, तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा मौजूद थी।


