google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कोविड मृत्यु का 14 प्रतिशत 45 -60 आयु वर्ग का है पुरूषों के लिए अधिक घातक : सावधानी ही सुरक्षा

Cg24 आजतक.

 कोविड 19 का संक्रमण बुजुर्गाें और हाई रिस्क ग्रुप वालों केा अधिक हो रहा  है,यह अधिकांश लोगों को मालूम है। लेकिन 45 -60 वर्ष की उम्र वालों की भी मौत हो रही जो कुल कोविड मृत्यु का 14 प्रतिशत है और यह संख्या घातक है।
    केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में ये आंकड़े जारी किए हैं।  रिपोर्ट के अनुसार कुल कोविड से मरने वालों में 70 प्रतिशत मृतक पुरूष हैं। 17 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 18-25 आयु वर्ग में यह दर एक प्रतिशत है।
     इसलिए समझदारी इसी में है कि वैक्सीन के आते तक सोशल वैक्सीन जो सबके हाथ में है उसका प्रयोग करें। बाहर जाते समय मास्क पहनना,लोगों से दो गज की दूरी रखना,भीड़ की जगहों से बचना,सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थ्ूाुकना, समय ≤ पर हाथ साबुन पानी से 20 सेंकड तक धोना  जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *