बालोद /गुंडरदेही cg24 आजतक :- बालोद जिले के गुंडरदेही नगर में आज कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी,पूर्व विधायक गुंडरदेही राजेन्द्र राय,घनाराम साहू,भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, जिला महामन्त्री प्रमोद जैन, लेखराम साहू, जिला उपाध्यक्ष नरेश यदु ,ठाकुर राम चन्द्राकर के हाथों आज बेहतरीन व सही व सबसे तेज खबर के लिए “cg24 आजतक” न्यूज का शुभारंभ हुआ न्यूज पोर्टल के संस्थापक बालोद जिला ब्यूरो बलराम गुप्ता है। वही गुंडरदेही सवांददाता पत्रकार परस साहू कार्यक्रम में उपस्थित थे। सांसद मोहन मंडावी सहित सभी अतिथियों ने बालोद जिले सहित प्रदेश की सही व सटीक विश्वशनीय खबरे देने के लिए cg24आजतक ग्रुप के सभी पत्रकार साथियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
Cg24 आजतक बालोद जिले सहित कांकेर, राजनांदगांव,कोंडागांव,दुर्ग,अंतागढ में लगातार क्षेत्रीय,स्थानीय व प्रादेशिक खबरें आमजन तक पहुंचा रहा है।

