
गुरुर cg24 आजतक :-डायरिया से त्रस्त था चदंनबिरही गांव जहां अब मिलेगा लोगों को पीने के लियें स्वच्छ पानी जिला के अंतिम छोर और धमतरी जिला से लगे बालोद जिला के गुरूर विकासखंड के चंदनबिरही ग्राम पंचायत में संजारी बालोद के पुर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भैय्याराम सिन्हा ने पानी टंकी निर्माण को लेकर आज भूमिपूजन किया उनके साथ में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्या मीना सत्येन्द्र साहु ,जनपद अध्यक्ष प्रभात ठाकुर व उपाध्यक्ष तोषण साहु के साथ चंदनबिरही के सरपंच पंच व पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आपको बता दे की एशिया महाद्वीप में सबसे ज्यादा राईस मिलो के लिए पहचाने जाने वाली यह क्षेत्र राईस मिलो और बड़े बड़े कारखानो के लिए प्रसिद्ध धमतरी से लगे होने के कारण इस गांव में भी राईस मिलो की भरमार है। जंहा से निकलने वाला गंदा पानी अकसर लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालती हैं ।चंदनबिरही में पिछले दिनो भयंकर डायरिया का भी प्रकोप ग्रामीणों ने झेला है जिसके बाद में शासन और प्रशासन ने इस गांव में नागरिकों की मुल आधारभुत सुविधा पर गहराई से ध्यान देते हुए आज पानी टंकी निर्माण की शुरुआत की है। जिसके चलते आम जनता के बीच काफी खुशी देखा जा रहा है तो वंही गांव की महिलाओं में एक अलग तरह का उत्साह भी देखा जा सकता है।

