बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी बीरेश ठाकुर डौंडी ब्लाक के हाथी प्रभावित क्षेत्र ग्राम जबकसा लिमउडीही कुर्सीटिकुल में डौंडी ब्लाक के कांग्रेसी जनों के साथ दौरा कर वहां के ग्रामीणों से मिले और हाथियों के द्वारा किए गए हानी का आकलन करते हुए उन्हें शासन से मिलने वाले मुआवजा राशि तथा डौंडी क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा किए गए स्वेच्छा अनुदान राशि की घोषणा को जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया और साथ ही ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे हाथियों को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचाएं और स्वयं भी सुरक्षित रहे उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रतीराम कोसमा आदिवासी कांग्रेस के भोला राम नेताम डौंडी ब्लाक के अध्यक्ष मुकेश पौशार्य दल्ली राजहरा से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष काशी निषाद के ईश्वर राव सुनेर कोसमा कोसमा रोहित महाला आशीष आर्य वीरेंद्र उसेंडी सुनील राठौर संतोष डेविड रेवाराम रावते एवं बनवाली चिराम सहयोगी के रुप में उपस्थित थे


