google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कांग्रेस संगठन के जिला प्रभारी बीरेश ठाकुर हाथी प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर

बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी बीरेश ठाकुर डौंडी ब्लाक के हाथी प्रभावित क्षेत्र ग्राम जबकसा लिमउडीही कुर्सीटिकुल में डौंडी ब्लाक के कांग्रेसी जनों के साथ दौरा कर वहां के ग्रामीणों से मिले और हाथियों के द्वारा किए गए हानी का आकलन करते हुए उन्हें शासन से मिलने वाले मुआवजा राशि तथा डौंडी क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा किए गए स्वेच्छा अनुदान राशि की घोषणा को जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया और साथ ही ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे हाथियों को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचाएं और स्वयं भी सुरक्षित रहे उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रतीराम कोसमा आदिवासी कांग्रेस के भोला राम नेताम डौंडी ब्लाक के अध्यक्ष मुकेश पौशार्य दल्ली राजहरा से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष काशी निषाद के ईश्वर राव सुनेर कोसमा कोसमा रोहित महाला आशीष आर्य वीरेंद्र उसेंडी सुनील राठौर संतोष डेविड रेवाराम रावते एवं बनवाली चिराम सहयोगी के रुप में उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *