1 नवंबर 2020 को संविलियन हुए शिक्षकों का एलपीसी जारी करने, एम्प्लाई कोड जनरेट करने, प्रान शिप्टिंग व कार्मिक संपदा को पूर्ण करने तथा सेवा पुस्तिका को डीडीओ को भेजने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन डौण्डीलोहारा द्वारा बीईओ कार्यालय डौण्डीलोहारा में ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के पदाधिकारियों ने एबीईओ नवीन यादव और ए के साहू को ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की सभी मांगो का समाधान शीघ्र किया जायेगा। पदाधिकारियों ने बताया कि संपूर्ण संविलियन से शिक्षकों में उत्साह है और 1 नवंबर 2020 से शिक्षाकर्मी शब्द इतिहास बन जाएगा। संविलियन हुए शिक्षकों का शिविर लगाकर सुव्यवस्थित तरीके से कार्मिक संपदा इत्यादि भरने का कार्य किया जा रहा है इस सुव्यवस्थित शिविर आयोजन का छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सराहना की है संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि सुव्यवस्थित तरीके से क्रम बद्ध कार्मिक संपदा भरवाये जाने से शिक्षकों को भी सुविधा हुई है और यह सराहनीय है। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष माधव साहू, उपाध्यक्ष शिवेन्द्र बहादुर साहू, सचिव विजय पटेल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र साहू, जिला पदाधिकारी श्रीमती बसंती पिकेश्वर, महामंत्री बृजमोहन मानिकपुरी, रूपेश देशमुख, महासचिव परमानंद साहू, संगठन मंत्री दिनेश नायक, संगठन सचिव खेमन लाल साहू, प्रचार सचिव अविनाश साहू, आर एन योगी, हेमंत साहू, चिंता राम साहू, रूपेन्द्र साहू, केशव राम देशहलरे, राज कुमार कोसरे आदि उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष दिलीप साहू ने डौण्डीलोहारा के पदाधिकारियों व सदस्यों के इस कार्य की सराहना की है।