गुंडरदेही c g 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू
नगर पंचायत कार्यालय में नगर के स्थाई फटाका दुकान संचालकों की बैठक नगर पंचायत की सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में तहसीलदार अश्वन कुमार पूशाम एवं नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जय करुणाकरण देव गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित कुमार मालेकर के उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ और बाजार स्थल का निरीक्षण भी किया बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत उपाध्यक्ष संजीव सोनकर पार्षद सलीम खान वरिष्ठ पार्षद शंकर यादव हेमंत सोनकर विजय सोनकर एवं पटाखा व्यापारियों के बीच दुकान लगाने को लेकर बैठक हुई बैठक में मुख्य रूप से सप्ताहिक बाजार के पास खाली मैदान में पटाखा व्यापारियों को दुकान लगाने की अनुमति दिया गया नगर पंचायत के द्वारा दिया गया बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी रोहित कुमार मालेकर ने पुलिस थाना की ओर से सुरक्षा बल की व्यवस्था कराने की बात कही गई है
पटाखा व्यापारी अकरम राजू हिरवानी मुकेश मिश्रा कैश बॉक्स रजा बॉक्स कादिर बक्स अहमद खान दिलीप चंद्राकर गोलू ढीमर फैज बख्श मनीष भूतड़ा रिजवान तिगाला नगर में कुल स्थाई 11 दुकान खोलेंगे
इस बैठक में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी जय करुणाकरण देव ने व्यापारियों को पटाखा दुकान लगाने समय शासन की गाइडलाइन सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है जैसे कि दुकान स्थल पर पानी के टैंकर रेत से भरा हुआ बाल्टी एवं अग्निशमन से जुड़े हुए समान उपलब्ध कराने के बाद ही दुकान खोलने की बात कही गई है अवैध रूप से पटाखा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात स्थानीय प्रशासन जैसे तहसीलदार नगर पंचायत पुलिस विभाग के द्वारा किया जाएगा
