जिला प्रशासन बालोद के तत्वधान में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी के मार्गदर्शन मे कोरोना जागरूकता अभियान गुरुर के सप्ताहिक बाजार मे किया गया ।रेड क्रॉस द्वारा अभिनव के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में आज कोराना जागरूकता अभियान के तहत संकट मोचन हनुमान जी, यमराज व कोरोना का प्रतिरूप धरकर लोगों को भी समझाने जिला प्रशासन की टीम पहुंची और अपने अभिनव के माध्यम से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने हेतु गीत और नारे के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया। लोगों को सामाजिक दूरी बनाने, मास्क लगाने ,हाथों को साबुन से धोने एवं अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकालने हेतु निवेदन किया गया। इस अवसर पर कन्या स्कूल के प्राचार्य बी.पी.यादव,जिला संगठक चंद्रशेखर पवार, बालोद ब्लाक प्रभारी श्रीमती कमला वर्मा समाजसेवी वालंटियर राकेश सोनटेके ,गुरुर ब्लाक
प्रभारी टी.के साहु, स्काउट्स गाइड प्रभारी के.एल.गजेन्द्र ,टी.आर. गंगबेर, नीता बघेल, धनेश्वर बघेल लोकेश,हर्ष रेडक्रॉस व एस.पी.सी की छात्राएं व प्रभारी शिक्षक सम्मिलित हुए।
