google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सांसद मोहन मंडावी कल बालोद जिला कार्यालय में धान खरीदी के सम्बंध में चर्चा करेंगे व व्यवस्था की जानकारी लेंगे

बालोद cg24 आजतक :- कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी का आगमन कल बालोद जिले में होगा सांसद मंडावी जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट कार्यालय में 11:30 बजे पहुंचेगे जहां वे धान खरीदी केंद्रों के संबंध में चर्चा करेंगे व उचित व्यवस्था हेतु निर्देशित करेंगे जिससे क्षेत्र के किसानों को धान बिक्री में असुविधा न हो इसके पश्चात 12:00 बजे विश्राम गृह बालोद में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे 12:30 बजे जिला प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों ,जेष्ठ श्रेष्ठ नेताओ सहित डौंडी ब्लाक जबकसा, लिमउडीह, खुरर्सीटिकुल हाथी प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे तथा प्रभावितों से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *