google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बालोद जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा यूनिसेफ (दी ब्लू ब्रिगेड) में वरिष्ठ स्वयंसेवकों का योगदान एवं भूमिका


हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत बालोद जिला के जिला संगठक – डॉ लीना साहू मैम के मार्गदर्शन में यूनिसेफ(दी ब्लू ब्रिगेड) राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयंसेवकों का योगदान एवं भूमिका में अपने क्षेत्र के मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं गर्भवती महिला से संपर्क कर उनके कार्य एवं दिनचर्या की जानकारी लिए तथा उसको समझा – बच्चों का पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा और बच्चों के संरक्षण को बढ़ावा देने एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता!
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही – कार्यक्रम अधिकारी- डॉ अभिषेक पटेल सर जी एवं शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा के कार्यक्रम अधिकारी – प्रो.आयुष्मान मिश्रा सर के मार्गदर्शन में दोनों इकाई एक साथ शहरी क्षेत्र के वरिष्ठ स्वयंसेवक अमरदास बंजारे (शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुंडरदेही) व धर्मेंद्र कुमार बंजारे (शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा) से यूनिसेफ़ (दी ब्लू ब्रिगेड)अभियान मे सहभागिता रही!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *