बालोद cg24 आजतक.
प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू 10 नवम्बर 2020 को जिले के दौरे पर आ रहे हैं। दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री साहू कल 10 नवम्बर को प्रातः 08 बजे दुर्ग (निवास) से प्रस्थान कर प्रातः 09.30 बजे रेस्ट हाउस आदमाबाद बालोद पहुॅचेंगे। प्रातः 10 बजे रेस्ट हाउस आदमाबाद बालोद से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम मथेनागाॅव पहुॅचेगे। दोपहर 12 बजे ग्राम मथेनागाॅव से प्रस्थान कर दोपहर 01 बजे गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बड़भूम पहुॅचेंगे। दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक आरक्षित। दोपहर 02 बजे ग्राम बड़भूम से दुर्ग जिले के लिए प्रस्थान करेंगे