
दुर्ग :- “सुश्री सरोज पाण्डेय (राज्यसभा सांसद)
ने दीपावली के अवसर पर आज दुर्ग के खादी ग्रामोद्योग से खादी के चादर व आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में प्राचीन काल से प्रसिद्ध कलमकारी के सलवार सूट की खरीददारी किया।
उन्होंने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि आइए,इस दीपावली में हम सभी अपनो को स्वदेशी वस्तुओं को खरीद कर उपहार दें और इन उत्पादों को बढ़ावा दें।