google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बालोद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत में लगे बिहान समूह स्टाल का किया निरीक्षण गोबर से बने दिया एवं अन्य सामग्रियों का किया अवलोकन

बालोद जिले में एक ऐसा समूह है जो एलईडी बल्ब का निर्माण कर अपना रोजगार की शुरुआत किया है

गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू :- गुंडरदेही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन पर गुंडरदेही ब्लॉक के बिहान समूह द्वारा आज लगाए गए स्टाल का जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु रोजगार उपलब्ध कराकर बाजार भी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उनको प्रोत्साहित किया जा रहा है जनपद पंचायत गुंडरदेही के प्रांगण में जनपद पंचायत गुंडरदेही क्षेत्र अंतर्गत बिहान समूह की महिलाओं द्वारा हस्तशिल्प व हाथ से बने विभिन्न प्रकार के दैनिक उपयोग की चीजों रंगोली ,गोबर से बने दिए मिट्टी के दिए ,बेकरी आइटम फिनायल ,एलईडी बल्ब, चप्पल ,वर्मी कंपोस्ट खाद, तथा दोना पत्तल का स्टाल लगाया गया था । उनके द्वारा बनाए गए विभिन्न विभिन्न प्रकार के सामग्रियों को बाजार उपलब्ध कराने तथा आम लोगों तक इसकी पहुंच बनाने के प्रयास हेतु जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर द्वारा निरीक्षण कर उत्पादों के लिए ब्रांडिंग, पैकेजिंग तथा नेटवर्किंग हेतु व्यापक रूप से प्रचार प्रसार विपणन हेतु जिला तथा विकास खंड के अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुंडरदेही, विकासखंड परियोजना प्रबंधक, विकास विस्तार अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी,

इन समूह की महिलाओं ने जनपद में लगाया स्टाल

सरस्वती स्व सहायता समूह रंगकटेरा मिट्टी से बने दिए एवं अन्य सामग्री जय मां सरस्वती समूह कसौदा दोना पत्तल मिनीमाता स्व सहायता समूह हरणसि एल ई डी बल्ब .मां परमेश्वरी स्व सहायता समूह फिनाइल .साक्षी स्व सहायता समूह मासूल गोबर से निर्मित दिया .भारत माता स्व सहायता समूह रावणा मिट्टी से बने दिया
.महिला कमांडो स्व सहायता समूह गोबर से बने निर्मित दिया .जय मां सरस्वती समूह चप्पल जूता निर्माण . राधा कृष्ण स्व सहायता समूह गुर्दा मिट्टी से बने दिए .एकता स्व सहायता समूह मटिया .प्रज्ञा स्व सहायता समूह कलंगपुर

जिला पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर ने कहा बिहान समूह की सभी महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से राज्य शासन के मंशा अनुरूप इन सभी महिलाओं को रोजगार गारंटी में जो मजदूरी मिलता है उससे अधिक मजदूरी मिले यह हमारी सोच है ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को अब मिलेगी राज्य शासन की योजनाओं का लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *