गुरुर cg24 आजतक :- गुरुर जनपद पंचायत के जनपद सदस्य डिकेश्वरी केशव बंधु ने दोनों पैरों से दिव्यांग राजेन्द्र कुमार यादव को राहत देने बैटरी से चलने वाली बाइसिकल प्रदान किया इस अवसर पर ग्राम के जगेश्वर बंधु, उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. सत्या,लखन लाल निषाद सरपंच प्रिया पटेल,सहित पंचायत के पंचगण शामिल रहे।
