google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जिले में हो रहे अवैध प्लाटिंग पर लगे रोक हिन्द सेना ने की मांग

बालोद cg24 आजतक :-बालोद जिले में अवैध रूप से हो रहे प्लांटिंग एव भूमि हस्तांतरण पर रोक लगाने की मांग को लेकर हिन्द सेना के प्रदेश अध्यक्ष तरुण योगी के नेतृत्व में मंगलवार को अपर कलेक्टर ए के वाजपेयी को ज्ञापन सौपा।हिन्द सेना के प्रदेश अध्यक्ष तरुण योगी ने बताया कि बालोद शहर सहित पूरे जिले में भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कृषि भूमि व रहवासी प्लाट की प्लांटिंग कर विक्रय किया जा रहा हैं।

रजिस्ट्री व तहसील कार्यलय के कर्मचारियों से जमीन दलालों की हैं मिलीभगत

कुछ व्यक्तियों द्वारा ही उक्त कार्य गरीब किसानों की भूमि को कम दाम पर खरीदकर अधिक पर विक्रय कर अवैध कमाई की जा रही हैं।रजिस्ट्री कार्यलय से लेकर तहसील कार्यलय के कर्मचारियों की भी कुछ जमीन दलालों के साथ मिलीभगत होने से जमीन दलाल आसानी से प्लाटिंग किया जा रहा हैं, योगी ने बताया कि जिस कारण बालोद जिले में कृषि भूमि का रकबा भी काफी कम हो गया हैं।दलालों द्वारा छोटे छोटे किसानों की जमीन कम दामो पर खरीदी कि जाति हैं और उसकी रजिस्ट्री भी कृषि कार्य हेतु खरीदी के रूप में कराई जाती हैं।जिसके कुछ दिनों बाद उक्त कृषि भूमि को प्लांटिंग कर ऊंचे दामो पर विक्रय किया जाता हैं।

जमीन दलालों के पास नही हैं कालोनाईजर लायसेंस

तरुण योगी ने बताया कि जिले में जमीन दलालों की बाढ़ आ गई हैं इन जमीन दलालों के पास कालोनाईजर लायसेंस नही हैं और कालोनी के विकास की जो सामान्य शर्ते हैं उनका भी पालन नही किया जा रहा हैं।पूर्व में कलेक्टर द्वारा जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगाई गई थी ताकि कृषि भूमि की रकबा को बचाया जा सके।नगरनिवेश कार्यलय द्वारा भी अनियमितता बरतते हुए मकान बनाने की अनुमति भी जमीन दलालों के माध्यम से स्वीकृत हो जाती हैं।जिस कारण भूमाफियाओं एव जमीन दलालों के हौसला बुलंद हैं।विगत दो वर्षों में बिकृत कृषि भूमि की रजिस्ट्री कितने लोगों द्वारा अपने नाम पर कराई गई थी उनका पुनः प्लांट काटकर बेचा गया यह जांच का विषय हैं? हिन्द सेना ने जिले में हो रहे अवैध प्लाटिंग की जांच कर भूमाफियाओं व जमीन दलालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग शासन प्रशासन से किया है। ज्ञापन सौपने के दौरान कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष तरुण नाथ योगी,बालोद जिला उपाध्यक्ष भूपत हटीले,बालोद जिला महामंत्री विजय कुमार हरदेल,नगर उपाध्यक्ष मुकेश बंदेवार सहित आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *