
वार्ड पंच ने कहा निर्माण के संबंध में नहीं मालूम
गुंडरदेही c g 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू बालोद जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत ओरमा के आश्रित ग्राम मेढकी में ग्राम पंचायत के सरपंच तेजराम साहू एवं 14 साल से पदस्थ विवादित में घिरे हुए पंचायत सचिव संतोष साहू के मार्गदर्शन पर मेढकी के वार्ड नंबर 9 में बने कूड़ेदान नोडप जहां पर ग्रामीणों एवं वार्ड वासियों के लिए कचरा इकट्ठा करने के लिए बनाया गया नोडेप को घर के सामने ही बना देने से स्वच्छ भारत मिशन जैसे योजना का धज्जी उड़ रहा है यह कैसे पंचायत के जनप्रतिनिधि व सचिव है लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए कूड़ा करकट से दूर एवं स्वच्छता बरतने प्रचार प्रसार करते हैं पर सरपंच सचिव के गैर जिम्मेदारना कार्य के चलते लोगों के घर के सामने नोडेप बना दिया गया है वार्ड वासियों के द्वारा घर से निकलने वाले कूड़ा करकट गंदगी को उसी नोडेप पर डालेंगे एक तरफ स्वच्छता का संदेश दे रहे दूसरी ओर किसी व्यक्ति के घर के सामने कूड़ेदान बनाने से ग्रामीणों व वार्ड वासियों में आक्रोश है
इधर आपत्ति जताते हुए सांसद प्रतिनिधि परस साहू ने इसकी सूचना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बालोद को मौखिक रूप से बता दिया गया है जबकि सरपंच सचिव के द्वारा इस तरह के शासकीय राशि का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने बस्ती से लगा हुआ एवं निवासरत मकान के 50 मीटर दूरी पर ही नोडेप बनाने से भविष्य में संक्रमण का खतरा हो सकता है
इस मामले में ग्राम पंचायत ओरमा के सरपंच तेजराम साहू ने कहा कूड़ेदान बनाने के लिए किसी दूसरे जगह का चयन किया गया था जिसे वर्तमान में बना कूड़ा दान को हम इस जगह उचित समझा इसलिए बना दिया गया पंच लोगों का भी निर्णय हैं इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव संतोष साहू को लगातार 12:20 बजे फोन लगा ने पर अपना फोन रिसीव नहीं किया वार्ड नंबर 9 के पंच मदन देवांगन का कहना है निर्माण कार्य के संबंध में मुझे नहीं मालूम सरपंच ने बनवाया है
जब की उस जगह पर ग्रामीणों के द्वारा कचरा नहीं डाला जा रहा था वहां से 30 मीटर दूरी सड़क पहुंच मार्ग की बाया और ग्रामीणों के द्वारा कचरा डाला जाता है उसी जगह पर बनना था पर आपसी रंजिश को मतभेद के चलते ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के मनमानी के कारण निवासरत मकान के सामने बना दिया गया किसी दूसरे आदमी के इशारे पर काम कर रहे सरपंच सचिव वही इस ग्राम पंचायत के सचिव का शिकायत जिला कलेक्टर में हुआ है पर दबंगई नेता के चलते सचिव को उसी ग्राम पंचायत में रखने अधिकारी को बना रहे दबाव इसलिए लोगों को नहीं मिल रहा है न्याय पूर्व में 14 वित्त व स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय निर्माण में भी भ्रष्टाचार सामने आए हैं इसका भी शिकायत बहुत जल्द ग्रामीणों के द्वारा किया जाएगा यही पंचायत सचिव संतोष साहू एवं पूर्व सरपंच रुक्मणी साहू की लापरवाही के चलते 1 साल से पहले बने शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर वेंटिलेशन नहीं लगाए थे जिसे अखबार व चैनल पर ध्यानाकर्षण करवाने के 1 सप्ताह बाद उस भवन पर वेंटिलेशन लगाया गया और पंचायत के सरपंच सचिव हरकत में आए यह वही पंचायत है कोरोना कॉल मैं लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे थे लेकिन गैर जिम्मेदार सरपंच सचिव के चलते कोरोना के संकट के समय में टैक्स वसूला गया है प्रति राशन कार्ड ₹200 अब इसकी जिम्मेदार कौन है लोगों को ग्रामीणों को अवैध कब्जा करवाने में सरपंच की बहुत बड़ी भूमिका है
पूरे मामले को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरलीधर शर्मा ने कहा बालोद नोडेप बस्ती से बाहर बनाने को है निवास स्थान के आसपास नहीं बनाना चाहिए मैं इसका निरीक्षण कर आपको बता दूंगा