google.com, pub-8616032207403459, DIRECT, f08c47fec0942fa0

ग्राम कोचेरा में कोरोना जांच हेतु रुचि दिखाईं

बालोद–विकास खंड गुरूर के ग्राम कोचेरा अरकार एवं अकलवारा में कोविड जांच शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर में ग्रामीण जनों द्वारा जांच हेतु रुचि दिखाते हुए जांच कराई गई साथ ही साथ लोगो को जागरूक करने हेतु बी ई टी ओ उर्वशा द्वारा कोरोना के प्रति लोगो में फैली व्याप्त डर व भ्रांतियों को जानकारी देते रहे दूर कर अपील किया गया कि अपने पारा मोहल्ला में लोगों को कोरोना जांच कराने प्रेरित किया जावे ताकि संक्रमित व्यक्ति का समय पूर्व पहचान कर उपचार व समुदाय में संक्रमण को रोकी जा सके। साथ ही साथ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर
रावटे द्वारा आयोजित शिविर का सतत निरीक्षण व आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्वास्थ्य शिक्षा दी जाती है एवम् जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर समन्वय बनाते हुए। जांच शिविर में आवश्यक सहयोग की अपेक्षा हेतु हमेशा अपील किया करते है उक्त शिविर में लेब जांच टीम के सदस्य श्री दुर्गेश ध्रुव, श्री चमन कुर्रे रेशमा सोनबोईर,नीतू भूआर्य, जे डी गंधर्व, देवेन्द्र साहू, प्रशांत ठाकुर गेंद लाल साहू, टी यादव, एवम् ओमकार लगातार गांवो जा जा कर जांच कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *