Cg24 आजतक.
बालोद/डौण्डी लोहारा cg24 आजतक :- कोरोना के नगर में बढ़ते मामले व नगर के अंदर इसकी रोकथाम के उपायों के बीच कुछ लोगो की अनदेखी व कुछ बातों को नजरअंदाज करना कही प्रशासन के सामने बड़ी परेशानी न खड़ी कर दे। देश व प्रदेश में बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता की लकीर बड़ा दी है। ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना जांच शिविर के बाद लोगो की जांच के बाद आ रहे रिपोर्ट व नगर के अंदर कुछ लोगो के द्वारा जांच से परहेज करने व इस प्रकार के लक्षणों के होने के बाद भी इस एंटीजन जांच से बच कर गुपचुप इलाज कराने वाले लोगो से भी खतरा बनेगा ऐसे लोगो को चिन्हांकित करने की आवश्यकता है। जिससे ऐसे लोगो की जांच के बाद तुरंत इलाज कराया जा सके ताकि अगर प्रभावित हो तो तत्काल इलाज हो सके संक्रमण की रोकथाम किया जा सके।
त्यौहार व व्यावसायिक कारणों से भी कही जांच में परहेज तो नही हो रहा :-सूत्रों की माने तो नगर में बड़े स्तर पर प्रशासन व स्वास्थ्य अमला आमजन को जांच कराने हेतु जागरूकता फैला रहे है। व जांच भी हो रहा है। लेकिन नगर के अंदर ही हाल ही में कोरोना कोविड प्रभावितो की संख्या भी सामने आ रहा है।वही कुछ लोग होम आइसोलेशन में भी रखे गए है। और कई लोगो को आइसोलेशन सेंटर में भेेेजा गया है। जहा इलाज किया जा रहा है। दिवाली त्योहार के मद्देनजर भीड़ से बचने व मास्क लगाने को कहा जा रहा है। बावजूद नगर के अंदर बहुत से लोग इन दिशा निर्देशों का पालन नही कर रहे है।
कोविड नियमो का खुलेआम उल्लंघन :- हालांकि प्रशासन ने कोविड संक्रमण के दिशा निर्देशों में धीरे धीरे राहत देने का काम किया है। व तेजी से आमजन की जिंदगी व व्यापार धीरे धीरे सामान्य होते जा रहा है। लेकिन जिला प्रशासन ने दुकानदारों के लिए राहत के साथ कुछ निर्देश भी जारी किए है। जिसका पालन न के बराबर हो रहा है। जो आने वाले समय मे खतरनाक साबित हो सकता है। जिस तरफ प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता बनी हुई है।
कोविड के बढ़ते मामले व स्थानीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की कार्य के प्रति उदासीनता की खबरे भी सामने आ रहा है। जो कि वर्तमान समय मे सही नही कहा जा सकता है। कोरोना के बढ़ते मामले,होम आइसोलेशन सेंटर बटेरा की व्यवस्था के साथ जांच शिविर व स्थानीय अन्य बीमारियों की रोकथाम में लगे स्थानीय स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कर्मचारियों में कुछ लोग कड़ी मेहनत कर रहे है। वही अंदरूनी जानकारी की माने तो कुछ लोग लापरवाही बरत रहे बातो को अनसुना कर रहे। जिस पर भी बड़े अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि सुचारू व्यवस्था बना रहा है।
cg24 आजतक की अपील :- प्रशासन के राहत पैकेज के बाद भी आमजन कोरोना संक्रमण को हल्के में न ले अगर कोरोना से सम्बंधित कोई भी लक्षण हो तो छुपाए नही तत्काल डॉ की सलाह ले ताकि प्रारंभ में ही इसकी रोकथाम हो सके दूरी नियमो का पालन करे साथ ही भीड़ से बचे व मास्क लगाए,सेनिटाइजर का उपयोग करे जान है। तो जहान है।