
बालोद- दीपावली का त्यौहार बिल्कुल नजदीक होने की वजह से बालोद शहर के मुख्य मार्ग के दुकानदार अपने दुकानों का सामान रोड तक फैला कर रख रहे। इस कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं । डीएसपी दिनेश सिन्हा, टीआई जीआर ठाकुर ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जवानों के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। वही व्यापारियों को दुकानों के बाहर समान नही फैलाने की हिदायत दिया गया।
दुकानदारों को सख्त निर्देश भी दिया गया है कि भविष्य में दुकानों के बाहर अनावश्यक सामान रखे गए तो कार्यवाही की जाएगी। बालोद शहर के सदर रोड़ के दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए सामानों को सड़क में रख देते है ।जिसके कारण सदर रोड़ में भारी परेशानी होने तथा सड़कों में जाम की स्थिति निर्मित होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नगरीय निकाय क्षेत्र में यातायात बाधित करने वाले दुकानदार पर कार्यवाही करने की दिशा में नगर पालिका ने कभी भी गंभीर नही दिखाई । कभी कभार नोटिस देकर छोटे दुकानदारों को टारगेट कर कार्यवाही की जाती रही, जबकि यह कार्य नगरीय प्रशासन की महती जिम्मेदारी है, इसका निर्वाहन पुलिस कर रही।