दुर्ग cg24 आजतक :-
माननीय “सुश्री सरोज पाण्डेय (राज्यसभा सांसद)
ने दीपावली के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ की पारंपरिक गौरा_गौरी पर्व पर आज दुर्ग शहर के शक्ति नगर, उरला, सिकोलाभाटा व विभिन्न स्थानों पर जाकर भगवान शिव व माता पार्वती के स्वरूप गौरा-गौरी का पूजन कर सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।
उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति में यह पर्व बहुत महत्वपूर्ण है, जिसे हम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते है। सभी को मंगलमय शुभकामनाएं दी ।




