परंपरा कायम रखने कोरोनाकॉल के चलते सार्वजनिक जगह पर मां लक्ष्मी मूर्ति स्थापना नहीं करके माता भक्तों ने अपने निज निवास में माता लक्ष्मी के स्थापना कर बड़ी धूमधाम से किया गया विसर्जन
गुंडरदेही cg 24 आज तक न्यूज़ रिपोर्टर परस साहू नगर पंचायत गुंडरदेही बघमरा वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 पिछले विगत कई वर्षों से मां लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापना किया करते थे ईस वर्ष भी समिति द्वारा माता लक्ष्मी जी का मूर्ति स्थापना करने का निर्णय लिया गया लेकिन कोरोना वायरस के कारण शासन से मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं मिली शासन का दिशा निर्देश को पालन करते हुए समिति द्वारा मूर्ति स्थापना नहीं करने का निर्णय लिया लक्ष्मी उत्सव समिति के अध्यक्ष डिलेन निषाद नेअपने घर में मां लक्ष्मी जी का मूर्ति स्थापना किए थे जिसे आज शोभा यात्रा एवं विसर्जन के लिए तांदुला नदी बघमरा डैम में विसर्जन किया गया जिसमें उपस्थित वार्ड 1 के पार्षद टीकाराम निषाद वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद हरीश निषाद उपस्थित थे साथ ही वार्ड वासी भी उपस्थित थे और बड़ी उत्सव के साथ विसर्जन किया गया
वार्ड पार्षद टीकाराम निषाद ने कहा कि जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए सार्वजनिक जगह पर मूर्ति स्थापना ना करके समिति द्वारा निर्णय लिया गया परंपरा कायम रखने घर में ही मूर्ति स्थापना किया गया है